Tuesday, April 1, 2014

बासंतिक नवरात्रि 1

















बासंतिक नवरात्रि की सभी को कोटि-कोटि बधाई -
माँ भगवती आपके जीवन को खुशियों और तमाम
शक्तियों से परिपूर्ण करे. उनका इतना आशीष आपको
मिले कि आपकी अंजलि छोटी पड़ जाय।
आज नवरात्रि का दूसरा दिन है इस दिन माँ भगवती के
बर्ह्मचारिणी स्वरूप की  आराधना कि जाती है. जैसा कि
'दुर्गासप्तशती' में उल्लिखित है -

प्रथमं शैलपुत्री द्वितीयं बर्ह्मचारिणी
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम
पंचमं स्कंधमातेति षष्ट्म कात्यायनीति
सप्तम् कालरात्रीति महा गौरीति अष्टमम
नवमं सिधिदात्री च नव दुर्गा प्रकीर्तिताः।।

इस प्रकार देवी के नव रूपों कि आराधना की जाती है
आज आप माता के बर्ह्मचारिणी स्वरूप की पूजा
कीजिए। माँ आपकी मनोकामना पूर्ण करे।
क्रमशः   

No comments:

Post a Comment