Sunday, April 6, 2014

बासंतिक नवरात्रि 6












नवरात्रि के सप्तम दिन माँ महाकाली की पूजा-अर्चना की जाती है.
भगवान शिव ने माता से कहा कि वे महाकाली के रूप को धारण
करें जो कि समस्त शक्तियों से पूर्ण हो. इस प्रकार माता ने काली
के रूप में दुष्टों का संहार किया और अपने भक्तों को अभय प्रदान
कर जगत का कल्याण किया। इस दिन भक्त मध्यरात्रि में माता
को प्रसन्न करने के लिए मन्त्र सिद्ध भी करते हैं।
जय महाकाली की।  

No comments:

Post a Comment