वोटर लिस्ट में नाम जो आया
मन में खुशियां बहुत हुई हैं।
वोटर कार्ड जो हाथ में आया
नागरिकता देश की पूरी हुई है.
आलस के बस बैठे रहे घर
सजगता तेरी अधूरी हुई है।
आलस छोड़ जो घर से निकसे
जिम्मेदारी पूरी तबहीं हुई है।
पास पड़ोसी को छोडो नहीं तुम
साथ में पोलिंग स्टेशन लाओ।
आना-कानी करै जो कोऊ जन
उसको तुम जिम्मेदारी बताओ।
कर्तव्य का बोध कराइ तबै फिरि
उम्मीदवार की फिर परख कराओ।
देश के हित में जो लागै तुम्हें जन
उसको फिरि संसद तक पहुँचाओ।
No comments:
Post a Comment