*माता शैलपुत्री*
आज चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा, दिन बुधवार,
दिनांक 29 मार्च 2017 से नव संवत्सर, भारतीय
नववर्ष आरम्भ हो रहा हैं। आज से ही बासंतिक
नवरात्रि का भी शुभारम्भ हो रहा है। इस उपलक्ष
में सभी भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
माता जगदम्बा आज आपके घर अपने नौ स्वरूपों
सहित (क्रमश:) पधार रही हैं। उनका श्रद्धापूर्वक
वैदिक रीति से पूजन-अर्चन कीजिए । मां के प्रथम
रूप का ध्यान करते हुए कलश स्थापना कीजिए ।
भक्तिपूर्वक माता के प्रथम रूप शैलपुत्री पूजन करते हुए भजन- कीर्तन कीजिए।
श्री दुर्गा सप्तशती में लिखा है-
प्रथमं शैलपुत्री द्वितीयं ब्रह्मचारिणी ।
तृतीयं चन्द्रघन्टेति कूष्मान्डेति चतुर्थकम्।।
जो लोग नवरात्रि उपवास रखते हैं वेआज से ही आरम्भ करेंगे। माता आपके परिवार पर सदैव अपनी
कृपादृष्टि बनाए रखे।
*जय माता दी*
No comments:
Post a Comment