Monday, January 27, 2014

दानों में यह दान बड़ा

वेद उपनिषद सब कहते
जैसा इतिहास बताता है
दानों में यह दान बड़ा
जो कन्यादान कहाता है

तीरथ जाकर लोग जातां से
आराध्य का दर्शन करते हैं
दान धर्म से पुण्य प्राप्त हो
पाप से मन में डरते हैं
पुण्य कहाँ से मिलेगा मुझको
निश्चित ना कर पाता है
दानों में यह दान बड़ा
जो कन्यादान कहाता है

दान ब्राह्मणो को देते
चिड़ियों को पास बुलाते हैं
भूखे को ना भोजन देते
बन्दर को पुए खिलाते हैं
पाप -पुण्य के चक्कर में
अपने को भरमाता है
दानों में यह दान बड़ा
जो कन्यादान कहाता है

माता भगिनी भी यह होती
वामांगी यही कहाती है
सदियों से शोषण को सहकर
फिर भी चुप रह जाती है
बेटी से भी मान बढ़ेगा
ऐसा इतिहास बताता है
दानों में यह दान बड़ा
जो कन्यादान कहाता है
  

No comments:

Post a Comment