Tuesday, February 18, 2014

मधुमास हो जायेगा

पास आओ हमारे जो तुम हे प्रिये
फिर वो दिन कुछ खास हो जायेगा
सतरंगी चूनर जो ओढ़ो तुम हे प्रिये
फिर धरा पर मधुमास हो जायेगा

हीर तुम जो बनो राँझा बन जाऊं मैं
पीर तुम जो बनो फकीर बन जाऊं मैं
सजदा करके तुम्हारे दर पर प्रिये
ये अजनबी भी कुछ पास हो जायेगा

तुम जो पुरवा पवन कि रवानी बनो
प्यार मेरे कि तुम इक कहानी बनो
गीत फिर तो मिलन के सुनो हे प्रिये
लिखते -लिखते अभ्यास हो जायेगा

तुम जो गोपी बनो उस बृजधाम की
पूजा मैं भी करूं राधा के नाम की
कुंज गलियों में जो तुम मिलो हे प्रिये
ये दीवाना तेरा दास हो जायेगा

सतरंगी चूनर जो ओढ़ो तुम हे प्रिये
फिर धरा पर मधुमास हो जायेगा




No comments:

Post a Comment